Sitharaman on interest rates: अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बीच RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, वित्तमंत्री सीतारमण ने किया फैसले का स्वागत

Sitharaman welcomes decision to cut interest rates: सीतारमण ने ब्याज दरों में कटौती के फैसले का स्वागत किया

Sitharaman on interest rates: अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोत्तरी के बीच RBI ने ब्याज दरों में की कटौती, वित्तमंत्री सीतारमण ने किया फैसले का स्वागत

RBI Repo Rate | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: April 9, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: April 9, 2025 10:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बजट में भी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गई
  • महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर भी बातचीत जारी

लंदन: Sitharaman welcomes decision to cut interest rates,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नीतिगत ब्यैाज दरों में कटौती के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले का स्वागत किया। सीतारमण ने कहा कि अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के चलते पैदा हुई वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बनाए रखने के लिए केंद्रीय बैंक और मंत्रालय, दोनों के समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता (ईएफडी) के बाद ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स के साथ लंदन स्टॉक एक्सचेंज में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। सीतारमण ने अमेरिकी व्यापार शुल्कों के चलते वैश्विक बाजारों में जारी उथल-पुथल के बीच घरेलू मांग के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत पर भरोसा जताया।

बजट में भी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गई

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ”रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा का मैं खुशी के साथ स्वागत करती हूं, क्योंकि वृद्धि बहुत महत्वपूर्ण है।” सीतारमण ने कहा, ”हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण हमें केंद्रीय बैंक और मंत्रालय, दोनों से हर तरह के समर्थन की जरूरत होगी। मंत्रालय कुछ नीतिगत निर्णयों के साथ तालमेल बनाए हुए है और बजट में भी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। ऐसे में अब इस निर्णय (दर कटौती) का आना पूरी तरह से स्वागत योग्य है।”

 ⁠

भारतीय आयातों पर लगाए गए अमेरिकी शुल्क के दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा कि भारत सरकार शुल्कों का अध्ययन कर रही है और एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर भी बातचीत जारी है।

read more: तहसीलदार सत्यपाल रॉय गिरफ्तार, जमीन की धोखाधड़ी को लेकर कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप

read more:  भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के सही संयोजन पर काम कर रहा: गोयल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com