नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) कोयला मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के छठे दौर में अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है। नीलामी के लिये रखे गये 36 खदानों के लिए कुल 99 बोलियां लगाई गईं।
सरकार ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का छठा दौर पिछले साल नवंबर में शुरू किया था और 141 खदानों के ब्लॉक को नीलामी के लिए रखा था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”छठे दौर में 25 कोयला खदानों के लिए दो या उससे ज्यादा बोलियां लगीं, जबकि सात खदानों के लिए एक बोली और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास में चार खदानों के लिए चार बोलियां लगीं। वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के लिए यह सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है।”
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2020 को शुरुआत की थी।
सरकार अभी तक नीलामी के पांच दौर सफलतापूर्वक पूरे कर चुकी है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाजिर मांग से कच्चे तेल का वायदा भाव में मजबूती
30 mins ago