एसजेवीएन को महाराष्ट्र में 1,200 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली |

एसजेवीएन को महाराष्ट्र में 1,200 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

एसजेवीएन को महाराष्ट्र में 1,200 करोड़ रुपये की सौर परियोजना मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 5, 2022/6:15 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड ने महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) की ई-रिवर्स नीलामी में 200 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना हासिल की है। इस परियोजना का मूल्य 1,200 करोड़ रुपये है।

एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बयान में कहा कि कंपनी ने एमएसईडीसीएल द्वारा ई-रिवर्स नीलामी के जरिये 200 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना को हासिल किया है।

एसजेवीएन ने एमएसईडीसीएल की शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में 2.90 रुपये प्रति यूनिट की दर से 200 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना को निर्माण-स्वामित्व और परिचालन के आधार पर हासिल किया है।

एसजेवीएन इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी) अनुबंध के आधार पर इस सौर परियोजना को महाराष्ट्र में किसी स्थान पर लगाएगी।

शर्मा ने कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है।

इस परियोजना पर जल्द ही एसजेवीएन और एमएसईडीसीएल के बीच हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह परियोजना, बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर की तारीख के 18 महीनों के अंदर ही चालू हो जाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि इस परियोजना से पहले वर्ष में 45.55 करोड़ यूनिट बिजली के उत्पादन की संभावना है। 25 साल की अवधि में इस परियोजना से 1,048 करोड़ यूनिट का उत्पादन होगा।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)