स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई पर
स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई पर
नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई हो गई।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 3,829 वाहन भेजे थे।
चेक कार कंपनी ने कहा कि उसने 2022 के लिए 37,568 इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि अभी एक तिमाही बाकी है।
स्कोडा ऑटो ने एक बयान में कहा कि बिक्री के मामले में 2022 का साल कंपनी के लिए सबसे अच्छा रहा है। कंपनी ने इससे पहले 2012 में 34,678 वाहन बेचे थे।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि भारत और दुनिया में स्कोडा ऑटो के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस उपलब्धि का श्रेय हमारी टीमों, भागीदारों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ग्राहकों को जाता है।
भाषा रिया अजय
अजय

Facebook



