स्कोडा इस साल बिक्री को दोगुना करने के लिए पुरानी कार के कारोबार का विस्तार करेगी

स्कोडा इस साल बिक्री को दोगुना करने के लिए पुरानी कार के कारोबार का विस्तार करेगी

Modified Date: June 12, 2025 / 03:32 PM IST
Published Date: June 12, 2025 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) चेक गणराज्य की कार विनिर्माता कंपनी स्कोडा अपने पुरानी कारों के कारोबार को बढ़ाने, सीएनजी खंड में उतरने और बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का लक्ष्य इस साल भारतीय बाजार में बिक्री को दोगुना करना है।

पिछले साल देश में करीब 36,000 कारें बेचने वाली कंपनी को उम्मीद है कि उसके एसयूवी खंड (अब एक कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल) से देश में उसकी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “हम इस साल अपनी बिक्री को दोगुना से अधिक करने की योजना बना रहे हैं। हमारी ‘कॉम्पैक्ट एसयूवी’ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और हम अपने बिक्री नेटवर्क का भी विस्तार कर रहे हैं। इसके अलावा हम अपने उत्पाद मिश्रण को भी सुव्यवस्थित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछला साल एक प्रतिशत से कम बाजार हिस्सेदारी के साथ समाप्त किया था, जो अब घरेलू यात्री वाहन खंड में लगभग 1.8 प्रतिशत हो गई है।

गुप्ता ने कहा, “उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह 2.5-3 प्रतिशत की सीमा में होगी।”

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चालू वर्ष को देश भर में 296 टच पॉइंट्स से लगभग 350 बिक्री आउटलेट के साथ समाप्त करना है।

गुप्ता ने कहा कि यात्री वाहन खंड में 11वें स्थान से कंपनी अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, “हम इस स्थान पर बने रहना चाहेंगे। ‘काइलैक’ कंपनी की वृद्धि गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।”

भाषा

अनुराग अजय

अजय

लेखक के बारे में