स्लीपर कोच बसों का विनिर्माण वाहन कंपनियों, मान्यता प्राप्त कारखानों में होगा: गडकरी

स्लीपर कोच बसों का विनिर्माण वाहन कंपनियों, मान्यता प्राप्त कारखानों में होगा: गडकरी

स्लीपर कोच बसों का विनिर्माण वाहन कंपनियों, मान्यता प्राप्त कारखानों में होगा: गडकरी
Modified Date: January 8, 2026 / 10:11 pm IST
Published Date: January 8, 2026 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि स्लीपर कोच बसों का विनिर्माण केवल वाहन कंपनियों और केंद्र से मान्यता प्राप्त कारखानों में ही किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही स्लीपर कोच बसों में आग का पता लगाने वाली प्रणाली, हथौड़े के साथ आपातकालीन निकास, आपातकालीन रोशनी और चालक थकान संकेतक लगाने होंगे।

पिछले छह महीनों में स्लीपर कोचों से जुड़ी आग लगने की छह दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 145 लोगों की जान चली गई।

 ⁠

गडकरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा है, ताकि उन राज्य परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने बस विनिर्माण करने वालों को खुद से सुरक्षा प्रमाण देने की अनुमति दी थी।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में