CG Teachers Recruitment 2023: सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी, आगे अब नहीं होगी भर्ती, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

CG Teachers Recruitment 2023: सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर व्याप्त भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह बताया गया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के आदेशों के अनुरूप पूर्ण की जा चुकी है। अब छठवें चरण की सूची जारी किए जाने की कोई वैधानिक या प्रशासनिक संभावना शेष नहीं है।

CG Teachers Recruitment 2023: सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी, आगे अब नहीं होगी भर्ती, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

CG Teachers Recruitment 2023

Modified Date: January 9, 2026 / 04:40 pm IST
Published Date: January 9, 2026 4:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चार चरणों में हुई नियुक्ति प्रक्रिया
  • चयन सूची की वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 तक
  • मांग करने वाले अभ्यर्थी मेरिट क्रम में काफी नीचे

रायपुर: CG Teachers Recruitment 2023 update, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर व्याप्त भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करते हुए यह बताया गया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के आदेशों के अनुरूप पूर्ण की जा चुकी है। अब छठवें चरण की सूची जारी किए जाने की कोई वैधानिक या प्रशासनिक संभावना शेष नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक के 6285 पदों हेतु दिनांक 04 मई 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था तथा व्यापम द्वारा परीक्षा परिणाम 01 जुलाई 2023 को घोषित किया गया, जिसकी वैधता अवधि 01 वर्ष निर्धारित थी। (CG Teachers Recruitment 2023 news ) उस समय तक बी.एड. अर्हताधारियों को सहायक शिक्षक पद से पृथक रखने संबंधी कोई निर्देश सर्वोच्च न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय द्वारा जारी नहीं किया गया था।

चार चरणों में हुई नियुक्ति प्रक्रिया

सीधी भर्ती 2023 अंतर्गत सहायक शिक्षक पद हेतु नियुक्ति प्रक्रिया के प्रथम चार चरणों में कटऑफ रैंक में शामिल अभ्यर्थियों की सूचना विभागीय वेबसाइट पर क्रमशः 08 सितंबर 2023, 21 सितंबर 2023, 30 जनवरी 2024 एवं 04 मार्च 2024 को जारी की गई।( CG Teachers Recruitment 2023) इन चार चरणों के माध्यम से कुल 5301 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी थी, जिनमें 2621 बी.एड. अर्हताधारी शामिल थे।

 ⁠

उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ द्वारा याचिका क्रमांक 5788/2023 में पारित आदेश दिनांक 02 अप्रैल 2024 के माध्यम से बी.एड. अर्हताधारियों को सहायक शिक्षक पद हेतु अपात्र घोषित किया गया। इसके पश्चात तत्काल प्रभाव से आगामी भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई तथा परीक्षा परिणामों की मूल वैधता अवधि 01 जुलाई 2024 को समाप्त हो गई, जिसके कारण आगे की भर्ती संभव नहीं थी।

चयन सूची की वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 तक विस्तारित

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयन सूची की वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 तक विस्तारित की गई। उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में विभाग द्वारा मार्च–अप्रैल 2025 में पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की गई, जिसके अंतर्गत सेवा से हटाए गए 2621 बी.एड. अर्हताधारी अभ्यर्थियों के स्थान पर 2615 डी.एड. अर्हताधारी अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया।

इस चरण में विभिन्न श्रेणियों में कटऑफ रैंक

सामान्य (मुक्त): 2314–6666
अनुसूचित जाति (मुक्त): 7239–10990
अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त): 6670–9193
अनुसूचित जनजाति (मुक्त): 54537–72852

पांचवें चरण में सम्मिलित 2615 अभ्यर्थियों में से 1316 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं हुए अथवा अपात्र पाए गए, जबकि 1299 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। ( CG Teachers Recruitment 2023) इस प्रकार विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का पूर्ण रूप से अनुपालन कर लिया गया है।

मांग करने वाले अभ्यर्थी मेरिट क्रम में काफी नीचे

यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सीधी भर्ती 2023 के परीक्षा परिणामों की विस्तारित वैधता अवधि 01 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुकी है। छठवें चरण की सूची जारी करने की मांग करने वाले अभ्यर्थी मेरिट क्रम में काफी नीचे हैं, अतः उन्हें नियुक्ति का अवसर प्राप्त नहीं हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि इसी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षक एवं व्याख्याता पदों से संबंधित याचिकाएँ उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में खारिज की जा चुकी हैं। ( CG Teachers Recruitment 2023) ऐसी स्थिति में सहायक शिक्षक पद पर अतिरिक्त चरण की मांग स्वीकार करने से शिक्षक एवं व्याख्याता पदों पर भी पुनः भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की स्थिति निर्मित हो सकती है, जो न्यायसंगत नहीं है।

यह भी ध्यान में रखा गया है कि सीधी भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी हुए दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है, तथा इस अवधि में बड़ी संख्या में नए पात्र अभ्यर्थी आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों में सीधी भर्ती 2023 की प्रक्रिया को समाप्त माना जाना पूर्णतः उचित, वैधानिक एवं न्यायसंगत है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com