गुवाहाटी, 29 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बागान क्षेत्र में छोटे चाय उत्पादकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
गोयल ने राष्ट्रीय लघु चाय उत्पादक सम्मेलन में उपस्थित हितधारकों को एक वीडियो संबोधन में विपणन के माध्यम से जैविक चाय को बढ़ावा देने और विभिन्न चाय किस्मों के लिए एकल गंतव्य के रूप में भारत की स्थिति का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने यूरोप, अमेरिका और पश्चिम एशिया जैसे उच्च मूल्य वाले बाजारों को लक्षित करने का भी आह्वान किया।
केंद्रीय मंत्री ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए स्थायी समाधानों की जरूरत और संपूर्ण चाय आपूर्ति श्रृंखला में नवाचार को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन उद्योग के भीतर सकारात्मक परिवर्तनों को प्रेरित करेगा और मूल्यवान चाय उत्पादकों की आजीविका को बढ़ाएगा।
इस अवसर पर चाय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रभात बेजबरुआ ने कहा कि छोटे उत्पादकों को समर्थन देना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण चाय उत्पादन के लिए सशक्त बनाना जरूरी है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम