स्नैपचैट ने गूगल पे के पूर्व निदेशक पुलकित त्रिवेदी को बनाया भारतीय परिचालन का एमडी
स्नैपचैट ने गूगल पे के पूर्व निदेशक पुलकित त्रिवेदी को बनाया भारतीय परिचालन का एमडी
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) स्नैपचैट का स्वामित्व रखने वाली कंपनी स्नैप इंक ने गूगल पे के पूर्व निदेशक पुलकित त्रिवेदी को अपने भारतीय परिचालन का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलकित स्नैप के एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे।
मोहन ने कहा, “कारोबार के निर्माण और विस्तार में पुलकित की गहरी विशेषज्ञता से हमें फायदा होगा।’’
त्रिवेदी इससे पहले पांच साल से गूगल पे की भारतीय कारोबार टीम के निदेशक थे।
त्रिवेदी कंपनी के भारतीय परिचालन का नेतृत्व करेंगे।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



