त्यौहारी मौसम की ‘सेल’ में स्नैपडील भी उतरी, पहली बिक्री 16 अक्टूबर से

त्यौहारी मौसम की ‘सेल’ में स्नैपडील भी उतरी, पहली बिक्री 16 अक्टूबर से

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील अपनी पहली त्यौहारी बिक्री 16 से 20 अक्टूबर के दौरान होगी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसी के साथ कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ प्रतिस्पर्धा में उतर गयी। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की सालाना सेल ‘बिग बिलियन डेज’ 16 से 21 अक्टूबर के बीच होगी। जबकि उसकी ई-वाणिज्य परिधान कंपनी मिंत्रा की सेल 16 से 22 अक्टूबर तक होगी।

वहीं अमेजन इंडिया की सालाना सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ उसके ‘प्राइम’ ग्राहकों के लिए 16 अक्टूबर से और बाकी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यह करीब एक महीने तक चलेगी।

स्नैपडील ने एक बयान में कहा कि उसकी ‘कम में दम’ सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक विक्रेता शामिल होंगे।

कंपनी ने कहा कि वह अक्टूबर अंत और नवंबर की शुरुआत में और सेल लगा सकती है।

भाषा

महाबीर शरद

महाबीर