खरगोन में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा संयंत्र साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद

खरगोन में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा संयंत्र साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद

खरगोन में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा संयंत्र साल के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद
Modified Date: August 8, 2024 / 06:47 pm IST
Published Date: August 8, 2024 6:47 pm IST

इंदौर, आठ अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में 308 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 60 मेगावॉट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का जारी निर्माण कार्य इस साल के आखिर तक पूरा होने की संभावना है। इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 25 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये खरगोन जिले के जलूद गांव में प्रस्तावित सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी थी।

इस संयंत्र की 308 करोड़ रुपये की लागत में शामिल 244 करोड़ रुपये इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने पिछले साल फरवरी में हरित बॉन्ड जारी कर जुटाए थे।

 ⁠

आईएमसी के आयुक्त शिवम वर्मा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘जलूद में सौर ऊर्जा संयंत्र का काम शुरू हो चुका है। हम इस वर्ष के अंत तक यह काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

वर्मा ने बताया कि नर्मदा नदी के पानी को जलूद से 80 किलोमीटर दूर इंदौर लाकर घर-घर पहुंचाने के लिए आईएमसी को हर महीने करीब 25 करोड़ रुपये का बिजली बिल भरना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जलूद के सौर ऊर्जा संयंत्र में बनने वाली बिजली के इस्तेमाल से आईएमसी के बिजली बिल में हर महीने करीब पांच करोड़ रुपये की कटौती होगी।’’

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पानी की जरूरतों के लिए काफी हद तक नर्मदा नदी पर निर्भर है। शहर की बड़ी आबादी के लिए जल स्त्रोतों की कमी है और भूमिगत जल स्तर में भी लगातार गिरावट आ रही है।

भाषा हर्ष

राजकुमार प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में