सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा चालित पानी पम्प दूसरी हरित क्रांति ला सकता है: बिजलीमंत्री आर के सिंह

सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा चालित पानी पम्प दूसरी हरित क्रांति ला सकता है: बिजलीमंत्री आर के सिंह

सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा चालित पानी पम्प दूसरी हरित क्रांति ला सकता है: बिजलीमंत्री आर के सिंह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 17, 2020 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि पानी के पंपों को बिजली देने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने से दूसरी हरित क्रांति आ सकती है।

वह ईईएसएल की नई शाखा कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (कन्वर्जेंस) और गोवा सरकार के बीच कृषि पम्प सेट सौर बिजली उपलब्ध कराने की परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित कर रहे थे।

सिंह ने कहा, ‘‘हरित ऊर्जा के माध्यम से दूसरी हरित क्रांति हासिल की जा सकती है क्योंकि इससे पानी के पंपों के सौरकरण की सुविधा होगी। सस्ती और हरित ऊर्जा प्रदान करने के अलावा, यह किसानों को आय का वैकल्पिक स्रोत भी प्रदान करता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान) और सौर रूफटॉप योजना के साथ एक हरित राज्य बन सकता है।’’

उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र, और विशेष रूप से बिजली क्षेत्र, एक अभूतपूर्व तरीके से संक्रमण के दौर से गुजर रहा है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में