सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर में 57.65 प्रतिशत बढ़कर 11,540 इकाई रही

सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर में 57.65 प्रतिशत बढ़कर 11,540 इकाई रही

सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर में 57.65 प्रतिशत बढ़कर 11,540 इकाई रही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 1, 2021 5:40 pm IST

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर 2020 में 57.65 प्रतिशत बढ़कर 11,540 ट्रैक्टरों की रही।

बयान के अनुसार कंपनी ने 2019 के इसी माह में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 7,320 ट्रैक्टर बेचे थे।

सोनालिका ने कहा कि उसकी कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 1,04,454 इकाई रही। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

होशियारपुर स्थित ट्रैक्टर विनिर्माता कंपनी ने यह भी कहा कि वह पिछले तीन साल से सालाना एक लाख से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दिसंबर माह में सबसे अधिक बिक्री और सबसे अधिक 16.1 प्रतिशत बाजार हिस्सा हासिल किया।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार सोनालिका ने महामारी के बावजूद टाइगर, सिकंदर डीएलएक्स, महाबली और छत्रपति समेत पांच नये प्रीमियम ट्रैक्टर पेश किये। साथ ही कंपनी ने टाइगर इलेक्ट्रिक पेश की है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में