सोनोवाल ने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम के लिए एसओपी पेश किया

सोनोवाल ने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम के लिए एसओपी पेश किया

सोनोवाल ने ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम के लिए एसओपी पेश किया
Modified Date: August 16, 2024 / 08:35 pm IST
Published Date: August 16, 2024 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को ग्रीन टग ट्रांजिशन प्रोग्राम (जीटीटीपी) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शुरू की। यह भारत में टिकाऊ और हरित समुद्री क्षेत्र को साकार करने की दिशा में एक पहल है। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

टग या टगबोट एक ऐसी नाव है जो जहाज को बंदरगाह की ओर खींचकर या धकेलकर जहाज के लंगर या बर्थिंग संचालन में सहायता करती है।

बयान में कहा गया है कि जीटीटीपी का उद्देश्य मौजूदा डीजल से चलने वाले टग को शून्य-उत्सर्जन वाले टग से बदलना है। इन हरित टग के निर्माण में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल होने की उम्मीद है।

 ⁠

एक अक्टूबर, 2024 से जीटीटीपी का चरण-एक शुरू होगा और 31 दिसंबर, 2027 तक चलेगा।

बयान के अनुसार, इस चरण के दौरान, चार प्रमुख बंदरगाह – जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण, दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण और वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण – स्थायी विनिर्देश समिति (एसएससी) द्वारा जारी मानकीकृत डिजाइन और विनिर्देशों के आधार पर कम से कम दो हरित टग खरीदेंगे या किराए पर लेंगे।

भाषा राजेश अजय राजेश

राजेश


लेखक के बारे में