साउथ इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 374 करोड़ रुपये पर

साउथ इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 374 करोड़ रुपये पर

साउथ इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 374 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 15, 2026 / 03:31 pm IST
Published Date: January 15, 2026 3:31 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़कर 374 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 342 करोड़ रुपये था।

केरल स्थित इस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर, 2025 तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,780 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 2,518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,379 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी सुधरकर 584 करोड़ रुपये हो गया जबकि दिसंबर 2024 की तिमाही में यह 529 करोड़ रुपये था।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) पिछली तिमाही के अंत तक घटकर कुल ऋण का 2.67 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 4.30 प्रतिशत थी। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.45 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले यह 1.25 प्रतिशत था।

हालांकि बीती तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मामूली रूप से घटकर 17.84 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 18 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में बैंक ने 1,048 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 961 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-दिसंबर की अवधि में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 8,281 करोड़ रुपये थी।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में