दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु से ओडिशा के लिये मच्छरदानियों की ढुलाई की

दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु से ओडिशा के लिये मच्छरदानियों की ढुलाई की

दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु से ओडिशा के लिये मच्छरदानियों की ढुलाई की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 26, 2020 4:43 pm IST

कोयम्बटूर, 26 अक्टूबर (भाषा) दक्षिणी रेलवे के सलेम डिवीजन ने अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में सुधार लाने के प्रयास के तहत सोमवार को तमिलनाडु के करूर से भुवनेश्वरके मंचेस्वर के लिये मच्छरदानियों की एक खेप की ढुलाई की।

रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 42 रेल-डिब्बों में लदी हुई मच्छरदानियों की कीमत 47.8 लाख रुपये है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली सभी बाधाओं को पार करते हुए, रेलवे ने कच्चे माल और तैयार उत्पादों का परिवहन किया, जिससे व्यापारियों, व्यवसायियों और किसानों को मदद मिली है। इस प्रकार अर्थव्यवस्था को भी मदद मिली है।

 ⁠

भाषा राजेश राजेश सुमन

सुमन


लेखक के बारे में