रबी फसलों की बुवाई शुरू, सरसों ने पकड़ी रफ्तार

रबी फसलों की बुवाई शुरू, सरसों ने पकड़ी रफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) देशभर में रबी मौसम की फसलों की बुवाई का सिलसिला शुरू हो गया है और अभी तक करीब 7.34 लाख हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुवाई हो चुकी है।

कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को फसलों की बुवाई के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी।

हालांकि, रबी सत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं की होती है लेकिन इसकी बुवाई के रकबे के आंकड़े राज्यों की तरफ से अभी नहीं भेजे गए हैं।

रबी सत्र में फसलों की बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून खत्म होने के फौरन बाद अक्टूबर से शुरू हो जाती है जबकि इन फसलों की कटाई अप्रैल-मई में होती है। सरकार ने रबी सत्र की फसलों के लिए अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा नहीं की है।

आंकड़ों के मुताबिक, रबी के मौजूदा सत्र (2022-23) में अभी तक जिन फसलों की बुवाई हुई है उनमें अधिकतर फसलें तिलहन एवं दलहन की हैं। सरसों की फसल की बुवाई जोरशोर से हो रही है जबकि मूंगफली दाना, चना और धान की कुछ किस्मों की बुवाई भी कुछ इलाकों में होने लगी है।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 4.30 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी है जिसका बड़ा हिस्सा राजस्थान में है। एक साल पहले की समान अवधि में सिर्फ 67,000 हेक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के अंतिम दिनों और अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हुई बारिश ने तिलहन उत्पादक इलाकों में खेतों की मिट्टी को नरम बना दिया है जिससे सरसों की बुवाई को गति मिली है।

अभी तक चने की बुवाई भी एक लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि रबी के मौसम वाली धान की किस्मों की बुवाई 1.25 लाख हेक्टेयर में की गई है। पिछले साल इस समय तक इन दोनों ही फसलों की बुवाई शुरू नहीं हुई थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय