देश में सोयाबीन का रकबा 122 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा, अच्छी पैदावार की उम्मीद : सोपा |

देश में सोयाबीन का रकबा 122 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा, अच्छी पैदावार की उम्मीद : सोपा

देश में सोयाबीन का रकबा 122 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा, अच्छी पैदावार की उम्मीद : सोपा

:   Modified Date:  August 9, 2023 / 04:30 PM IST, Published Date : August 9, 2023/4:30 pm IST

इंदौर, नौ अगस्त (भाषा) सोयाबीन प्रसंस्करणकर्ताओं के एक प्रमुख संगठन ने बुधवार को अनुमान जताया कि मौजूदा खरीफ सत्र के दौरान देश में सोयाबीन का रकबा करीब आठ लाख हेक्टेयर के इजाफे के साथ 122.39 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है।

इंदौर स्थित सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने सोयाबीन बुवाई की आठ अगस्त तक की स्थिति के आधार पर यह आंकड़ा साझा किया।

सोपा के मुताबिक, देश के सबसे बड़े सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में 53.13 लाख हेक्टेयर में यह तिलहन फसल बोई गई है।

संगठन के मुताबिक, महाराष्ट्र में 48.55 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 11.43 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक में 3.92 लाख हेक्टेयर, गुजरात में 2.63 लाख हेक्टेयर, तेलंगाना में 1.72 लाख हेक्टेयर, छत्तीसगढ़ में 34,000 हेक्टेयर और अन्य राज्यों में 67,000 हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई है।

सोपा के कार्यकारी निदेशक डी एन पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘देश में कुल मिलाकर सोयाबीन की फसल की स्थिति फिलहाल ठीक है। हम इसकी बढ़िया पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं।’’

सोपा के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 के खरीफ सत्र के दौरान देशभर में कुल 114.50 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन बोया गया था और इस तिलहन फसल की पैदावार 124 लाख टन के आसपास रही थी।

केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2023-24 के लिए सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पिछले सत्र के 4,300 रुपये प्रति क्विंटल से 300 रुपये बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

भाषा हर्ष

अर्पणा अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)