Soyabean futures price Today : कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट
Soyabean futures price Today : कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट
Soyabean futures price Today
नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन की कीमत 91 रुपये की हानि के साथ 7,225 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।
एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये अथवा 1.24 प्रतिशत की हानि के साथ 7,225 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,965 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सोदों का आकार घटाने के कारण वाायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में गिरावट आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



