Soyabean rates 2021 Hindi : ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी
Soyabean rates 2021 Hindi : ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी
Soyabean rates 2021 Hindi
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) हाजिर मांग में तेजी के बीच व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोयाबीन की कीमत 88 रुपये की तेजी के साथ 8,225 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले सोयाबीन के अनुबंध की कीमत 88 रुपये अथवा 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,225 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,970 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मांग बढ़ने के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से यहां मुख्यत: सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



