नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) कमजोर मांग के बीच मंगलवार को सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली जबकि सुस्त कारोबार के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर 3.30 बजे लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकागो एक्सचेंज में मामूली सुधार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तेल-तिलहन में मामूली गिरावट रही। जबकि सीपीओ और पामोलीन तेल का दाम कुछ दिन पहले के मुकाबले कमजोर होने के बावजूद अभी सोयाबीन के आसपास बने रहने के कारण मौजूदा दाम पर खप नहीं रहा और इस कारण मांग कमजोर रहने से पाम-पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई। गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल के दाम भी हानि दर्शाते बंद हुए।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,675-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,480-2,580 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,480-2,615 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 10,425 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,125 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,375-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,125-4,175 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)