आयातकों की लागत से कम दाम पर बिकवाली से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट
आयातकों की लागत से कम दाम पर बिकवाली से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) बैंकों के ऋण साखपत्र (एलसी) घुमाते रहने के प्रयास के तहत कमजोर वित्तीय स्थिति वाले आयातकों द्वारा आयात की लागत से कम दाम पर बिकवाली करने की वजह से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई। इसी प्रकार महंगा होने और मांग प्रभावित होने से सरसों, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, कम आवक और सामान्य कामकाज के बीच सोयाबीन तिलहन और मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार था जबकि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट जारी है।
सूत्रों ने कहा कि मांग कमजोर रहने से सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन तेल में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि बाकी खाद्य तेलों के मुकाबले सरसों महंगा बना रहने से इसकी मांग प्रभावित हो रही है जिसकी वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम में भी गिरावट देखी गई। बेहद कमजोर कामकाज के बीच बिनौला तेल भी नरम बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर, सामान्य और नीरस कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि अक्टूबर में सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला की नयी फसल खेप बाजार उतरने वाली है और इनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पहले से कहीं अधिक हैं। पहले के कम एमएसपी वाली उक्त फसल को खपाने में दिक्कत हो रही है तो नये बढ़े हुए एमएसपी वाली फसलों के बारे में चिंता करना जरूरी है। इन देशी तेल-तिलहनों का बाजार बनाने की जरूरत है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,165-7,215 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,625 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,595-2,695 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,595-2,730 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,775-4,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,475-4,575 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



