कम दाम पर किसानों की बिकवाली घटने से सोयाबीन तिलहन में सुधार

कम दाम पर किसानों की बिकवाली घटने से सोयाबीन तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) कम हाजिर दाम पर किसानों की बिकवाली घटने के कारण स्थानीय बाजार में बुधवार को सोयाबीन तिलहन में सुधार दर्ज हुआ। वहीं आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि जाड़े में साबुत मूंगफली खाने की मांग बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहन के दाम भी सुधार के साथ बंद हुए। मुख्य उपभोक्ता राज्य, गुजरात में मांग बढ़ने से बिनौला तेल के दाम में भी सुधार आया। दूसरी ओर, महंगे सरसों की कमजोर मांग के कारण सरसों तेल के दाम में गिरावट आई। सट्टेबाजी के कारण सरसों तिलहन के दाम में सुधार आया। किसानों के अलावा सरकार के पास भी सरसों का स्टॉक है। सटोरिये सरसों तिलहन का भाव बढ़ा रहे हैं और इस वजह से सरसों तेल के ऊंचे दाम पर लिवाली प्रभावित है। कमजोर कामकाज के बीच कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा लागत से कम दाम पर बिकवाली के बीच सोयाबीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर रहे।

सूत्रों ने बताया कि अधिकतम राज्यों में सोयाबीन तिलहन के हाजिर दाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 12-14 प्रतिशत नीचे हैं। इस कमजोर दाम के कारण और महाराष्ट्र सरकार के खरीद करने के आश्वासन के बीच किसान मंडियों में अपनी कम आवक ला रहे हैं। महाराष्ट्र में मूंर्गीदाने की अधिक फैक्टरियां हैं और वहां डी-आयल्ड केक (डीओसी) की भी मांग है। इस परिस्थिति में जहां बाकी राज्यों में एमएसपी से काफी नीचे दाम यानी 4,400-4,600 रुपये क्विंटल के भाव सोयाबीन तिलहन बिक रहा है वहीं महाराष्ट्र में भी सोयाबीन तेल का हाजिर दाम लगभग 4,700 रुपये क्विंटल है जो दाम एमएसपी से नीचे ही है।

साबुत खाने की मांग की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन में भी कल के दाम के मुकाबले सुधार है लेकिन गहराई से देखें तो इसका हाजिर दाम भी एमएसपी से लगभग 12-14 प्रतिशत नीचे ही चल रहा है। बिनौला और मूंगफली तेल मुख्य रूप से गुजरात में खाया जाता है जहां मांग बढ़ने की वजह से बिनौला तेल में भी सुधार आया।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,250-7,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,200-6,575 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,360-2,660 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,505-2,605 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,505-2,640 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,700-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,400-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय