अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव सुधरने से यहां भी सोयाबीन, मूंगफली में सुधार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव सुधरने से यहां भी सोयाबीन, मूंगफली में सुधार
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) विदेशी बाजारों में सोयाबीन में तेजी और मध्य प्रदेश में इस वर्ष सोयाबीन उत्पादन कम रहने के अनुमान के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन बीज सहित इसके तेल में पर्याप्त सुधार देखा गया। वहीं गुजरात सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद करने के आश्वासन से मूंगफली और इसके तेल में भी सुधार दर्ज हुआ। अन्य के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में सहकारी संस्था, नैफेड ने सरसों की बिकवाली 5,100 रुपये क्विन्टल (सारे खर्चे समेत) के भाव की है। वहीं हाफेड ने 5,000 रुपये क्विन्टल के भाव सरसों बेची है। सट्टेबाजों ने एजेंसियों का माल सस्ते में खरीदने के लिये वायदा कारोबार में सरसों भाव तोड़ रखा है। वहीं, इसी सरसों की बिक्री आगरा की सलोनी मंडी में तेल मिलों को 5,950-6,000 रुपये क्विन्टल के हिसाब से की गई।
जानकारों की मानें तो उनका कहना है कि एजेंसियों को सरसों का स्टॉक बचाकर रखना चाहिये क्योंकि सरसों की नई फसल आने में अभी करीब पांच माह का समय है।
उधर, गुजरात सरकार ने किसानों को एमएसपी पर मूंगफली की खरीद करने का आश्वासन दिया है जिससे किसानों में उत्साह है। इससे मूंगफली में सुधार आया। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सरकार के एमएसपी पर खरीद करने के आश्वासन दिये है।
सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंडी कारोबारियों के साथ समझौता हो जाने के बाद सभी मंडियां खुल गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन दाना में भारी सुधार से स्थानीय मंडियों में भी सोयाबीन सहित सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। इससे सोयाबीन में 100-100 रुपये का सुधार रहा। वहीं सोयाबीन तेलों में सोयाबीन दिल्ली में 30 रुपये, सोयाबीन इंदौर में 50 रुपये और सोयाबीन डीगम में 30 रुपये का सुधार देखने को मिला।
तेल तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,535 – 5,585 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 4,865- 4,915 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,300 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 – 1,900 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,705 – 1,855 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,825 – 1,935 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,880 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,650 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 8,850 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,750 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,050 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,050 रुपये।
पामोलीन कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,905- 3,930 लूज में 3,755 — 3,805 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये
भाषा राजेश
राजेश महाबीर
महाबीर

Facebook



