स्पेक्ट्रम नीलामी का स्वागत, आरक्षित मूल्य कम होता तो अतिरिक्त संसाधन मिलते : सीओएआई

स्पेक्ट्रम नीलामी का स्वागत, आरक्षित मूल्य कम होता तो अतिरिक्त संसाधन मिलते : सीओएआई

स्पेक्ट्रम नीलामी का स्वागत, आरक्षित मूल्य कम होता तो अतिरिक्त संसाधन मिलते : सीओएआई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 16, 2020 5:24 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने मार्च, 2021 तक स्पेक्ट्रम की नीलामी के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही सीओएआई ने कहा है कि स्पेक्टूम के आरक्षित मूल्य को कम करने से दूरसंचार कंपनियों के पास नेटवर्क विस्तार के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकते थे।

सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने बयान में कहा कि पूर्व की नीलामियों में ऊंचे आरक्षित मूल्य की वजह से बड़ी मात्रा में स्पेक्ट्रम बिक नहीं पाया था।

 ⁠

कोचर ने कहा, ‘‘हम मार्च, 2021 तक स्पेक्ट्रम नीलामी के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे उद्योग डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने और डिजिटल भारत के दृष्टिकोण को समर्थन दे पाएगा।’’

सीओएआई ने कहा कि सरकार ने उद्योग की अधिक स्पेक्ट्रम की जरूरत को तो पूरा किया है, लेकिन स्पेक्ट्रम के लिए निचले आरक्षित मूल्य से दूरसंचार कंपनियों के पास नेटवर्क विस्तार के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हो सकते थे।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में