स्पाइसजेट बड़ी संख्या में कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही: सूत्र
स्पाइसजेट बड़ी संख्या में कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही: सूत्र
मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट पिछले कुछ महीनों से अपने कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
स्पाइसजेट के 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अगस्त का वेतन मिल गया है, जबकि बाकी कर्मचारियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
सूत्र ने कहा, ”स्पाइसजेट ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी शुरू कर दी है। जहां 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जा रहा है, वहीं बाकी कर्मचारी को 10-15 दिनों की देरी से भुगतान किया जा रहा है। देरी से वेतन पाने वालों में ज्यादातर सहायक प्रबंधक और उससे ऊपर के कर्मचारी हैं।”
स्पाइसजेट ने इस मुद्दे पर भेजे गए प्रश्न का उत्तर नहीं दिया।
वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में कुल 6,484 कर्मचारी थे। इनमें 4,894 स्थायी कर्मचारी शामिल थे।
एयरलाइन ने इस साल जून तिमाही में 238 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



