कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण स्पाइसजेट के विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया

कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण स्पाइसजेट के विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया

कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण स्पाइसजेट के विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया
Modified Date: April 18, 2023 / 01:21 pm IST
Published Date: April 18, 2023 1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ”दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।”

स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया।

 ⁠

बयान में कहा गया, ”बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया।”

विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में