स्पाइसजेट ने मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से 10,000 कार्गो उड़ानों का संचालन किया

स्पाइसजेट ने मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से 10,000 कार्गो उड़ानों का संचालन किया

स्पाइसजेट ने मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से 10,000 कार्गो उड़ानों का संचालन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 14, 2020 1:04 pm IST

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगभग 10,000 कार्गो उड़ानों को संचालित किया है और साथ ही अक्टूबर में देश के सर्वाधिक व्यस्त इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे अधिक माल लाने ले जाने का काम किया।

कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था और इस दौरान सरकार ने सिर्फ कार्गो और विशेष उड़ानों की इजाजत दी थी, जबकि सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।

सरकार ने इस दौरान यात्री विमानों के केबिन के भीरत और सीटों पर माल ले जाने की भी अनुमति दी।

 ⁠

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘स्पाइसजेट ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 9,950 कार्गो उड़ानों का संचालन किया और इस दौरान 77,000 टन माल को गंतव्य तक पहुंचाया।’’

उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अक्टूबर में सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेटर के रूप में उभरा।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने स्पाइसजेट ने कुल 3,850 टन माल को गंतव्य तक पहुंचाया, जिसमें 1,731 टन निर्यात किया गया माल शामिल है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने पीटीआई-भाषा को दिए एक बयान में कहा, ‘‘मुझे अपने कार्गो परिचालन के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है, जो अक्टूबर में दिल्ली हवाई अड्डे पर सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेटर के रूप में उभरा है।’’

सिंह ने भरोसा जताया कि विमानन कंपनी इस गति और मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखेगी।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में