स्पाइसजेट ने कोविड-19 टीके की आवाजाही के लिए ओम लॉजिस्टिक के साथ किया गठजोड़

स्पाइसजेट ने कोविड-19 टीके की आवाजाही के लिए ओम लॉजिस्टिक के साथ किया गठजोड़

स्पाइसजेट ने कोविड-19 टीके की आवाजाही के लिए ओम लॉजिस्टिक के साथ किया गठजोड़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: December 10, 2020 1:46 pm IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कोविड-19 टीके की आवाजाही के लिए ओम लॉजिस्टिक के साथ साझेदारी की है।

स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का लक्ष्य ना केवल कोविड-19 टीके की तेज और आसान आपूर्ति सुनिश्चित करना है। बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीत भंडारगृहों की श्रृंखला भी तैयार करना है।

हाल ही में स्पाइसजेट ने कहा था कि उसकी मालवहन सेवा स्पाइस एक्सप्रेस शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के नियंत्रित तापमान में टीकों और दवाओं की आवाजाही के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि ओम लॉजिस्टिक की वैश्विक मौजूदगी है। दुनियाभर में 1,200 से अधिक कार्यालय हैं और भारत में यह 19,000 से अधिक पिनकोड पर अपनी सेवाएं देती है। इसलिए यह साझेदारी स्पाइसजेट की क्षमता को और मजबूत करेगी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में