स्पाइसजेट अगले सप्ताह से 21 नई उड़ानों की शुरुआत करेगी
स्पाइसजेट अगले सप्ताह से 21 नई उड़ानों की शुरुआत करेगी
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह 12 जनवरी से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार स्पाइसजेट मुंबई से रास अल-खैमाह, यूएई के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और दिल्ली से रास अल-खैमाह के बीच फेरों की संख्या बढ़ाएगी।
बयान के मुताबिक वह ओडिशा के झारसुगुड़ा से मुंबई और बेंगलुरु के बीच नई उड़ानों की शुरुआत करेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



