22 जुलाई से शुरू होंगी 26 नई उड़ानें, इस एयरलाइन कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
spicejet airlines: स्पाइसजेट 22 जुलाई से शुरू करेगी 26 नई उड़ानें SpiceJet to start 26 new flights from July 22
spicejet airlines
spicejet airlines: नयी दिल्ली, 19 जुलाई। घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 22 जुलाई से 26 नई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि वह शुक्रवार से नासिक-दिल्ली, हैदराबाद-जम्मू, मुंबई-गुवाहाटी, झारसुगुडा-मदुरै, वाराणसी-अहमदाबाद और कोलकाता-जबलपुर मार्गों पर सीधी उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।
read more: जल्द लॉन्च होगा ये दमदार 5G स्मार्टफोन, 16 जीबी रैम के साथ मिलेगा एक्सट्रा फीचर्स, कीमत भी बेहद कम
इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद मार्गों पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है।
read more: बड़ा हादसा! पलक झपकते ही चली गई 22 लोगों की जान, चारों तरफ मची चीख पुकार, फैला मातम
spicejet airlines: एयरलाइन ने कहा कि इन सभी उड़ानों के लिए वह बोइंग-737 और क्यू400 विमानों का इस्तेमाल करेगी।

Facebook



