एसपीजे ट्रू रियलिटी गुरुग्राम में नई वाणिज्यिक परियोजना पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एसपीजे ट्रू रियलिटी गुरुग्राम में नई वाणिज्यिक परियोजना पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एसपीजे ट्रू रियलिटी गुरुग्राम में नई वाणिज्यिक परियोजना पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: August 11, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: August 11, 2025 6:46 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एसपीजे ट्रू रियल्टी गुरुग्राम में एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी गुरुग्राम के सेक्टर 14 में ‘वेदातम’ नामक एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी।

 ⁠

यह कंपनी की पहली परियोजना है, जिसमें 400 दुकानें और 140 सर्विस अपार्टमेंट होंगे।

एसपीजे ट्रू रियल्टी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुल निवेश लगभग 500 करोड़ रुपये होगा।

एसपीजे ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज जैन ने कहा, ‘हम मानते हैं कि सेक्टर 14 जैसी जगहें, जहां आबादी घनी है लेकिन संगठित खुदरा का विकास कम हुआ है, वहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं।’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में