Srigee DLM IPO Listing: Srigee DLM का शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू, लिस्टिंग के साथ निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना

Srigee DLM IPO Listing: Srigee DLM का शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू, लिस्टिंग के साथ निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:08 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर - 188.10 रुपये पर शुरुआत
  • लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट, शेयर पहुंचा 197.50 रुपये पर
  • 490 गुना हुआ ओवरसब्सक्राइब, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

Srigee DLM IPO Listing: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी का असर Srigee DLM के शेयरों में देखने को मिला, जिसके फलस्वरूप सोमवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई पर 90% प्रीमियम के साथ 188.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड 99 रुपये प्रति शेयर था। लिस्टिंग होते ही इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा, जिससे इसका मूल्य बढ़कर 197.50 रुपये हो गया था। यह इश्यू प्राइस से लगभग दोगुना है। वहीं, जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुआ था, उन्हें पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

IPO में दिखा जबरदस्त उत्साह

Srigee DLM का आईपीओ 5 मई 2025 को खुला और 7 मई को बंद हुआ था। यह एक SME आईपीओ था, जिसका प्राइस बैंड 94-99 रुपये था। निवेशकों को एक लॉट में 1200 शेयर खरीदने थे, जिसकी कीमत करीब 1,18,800 रुपये थी।

490 गुना हुआ सब्सक्राइब

कंपनी के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 490.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 243.71 गुना, QIB कैटेगरी में 136.52 गुना और NII में रिकॉर्ड 1534.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का साइज 16.98 करोड़ रुपये था और इसमें कुल 17.15 लाख फ्रेस शेयर जारी किए गए थे।

क्या काम करती है Srigee DLM कंपनी?

Srigee DLM की शुरुआत प्लास्टिक मोल्डिंग प्रोडक्ट्स बनाने से हुई थी। फिर धीरे-धीरे कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए अब यह घरेलू उपकरण (Home Appliances) भी बनाती है। कंपनी की ग्रोथ और डिमांड को देखते हुए निवेशकों ने इसपर जमकर भरोसा दिखाया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Srigee DLM का शेयर किस प्राइस पर लिस्ट हुआ?

कंपनी का शेयर BSE SME पर 188.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 90% ज्यादा है।

आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या था?

प्राइस बैंड 94-99 रुपये था और लॉट साइज 1200 शेयर का था।

Srigee DLM का आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ?

कुल 490.93 गुना, जिसमें NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 1534.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Srigee DLM कंपनी करती क्या है?

शुरुआत में कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग्स बनाती थी, अब यह घरेलू उपकरण (home appliances) भी बनाती है।