स्टार्ट-अप भारत एग्री ने निवेशकों से 65 लाख डॉलर जुटाये
स्टार्ट-अप भारत एग्री ने निवेशकों से 65 लाख डॉलर जुटाये
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) एग्रीटेक स्टार्टअप भारतएग्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए निवेशकों से 65 लाख डॉलर (करीब 47 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
भारत एग्री ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ओमनिवोर के नेतृत्व में सीरीज ए दौर में मौजूदा निवेशकों इंडिया कोटिएंट और 021 कैपिटल की भागीदारी के साथ 65 लाख डॉलर जुटाए हैं।
यह किसानों को सशुल्क सदस्यता के आधार पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-आधारित कृषि विज्ञान सेवाओं के लिए एक ऐप-आधारित मंच प्रदान करता है।
भारतएग्री के पास वर्तमान में 33,000 से अधिक सक्रिय भुगतान वाले उपयोगकर्ता हैं और मार्च 2022 तक इसके सदस्यता आधार को 1,50,000 तक विस्तारित करने का लक्ष्य है। औसतन, किसान छह महीने की सदस्यता के लिए प्रति एकड़ 600 रुपये का भुगतान करते हैं।
बेंगलुरु स्थित, भारत एग्री की स्थापना वर्ष 2017 में साईं गोले और सिद्धार्थ डायलानी द्वारा की गई थी, दोनों आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र थे।
भाषा राजेश
राजेश महाबीर
महाबीर

Facebook



