स्टार्टअप कंपनी कायनो हेल्थ का साल के अंत तक अपनी सेवाएं 15 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य

स्टार्टअप कंपनी कायनो हेल्थ का साल के अंत तक अपनी सेवाएं 15 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य

स्टार्टअप कंपनी कायनो हेल्थ का साल के अंत तक अपनी सेवाएं 15 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य
Modified Date: May 30, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: May 30, 2025 9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी कायनो हेल्थ ने 2025 के अंत तक अपनी सेवाएं बढ़ाकर 15 शहरों तक करने का लक्ष्य रखा है।

कायनो हेल्थ आपात स्थिति में ‘20 मिनट में डॉक्टर घर पर भेजने’ की सेवा प्रदान करती है।

फिलहाल दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और बेंगलुरु में अपनी सेवाएं दे रही कंपनी ने बताया कि उसकी योजना चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में भी परिचालन शुरू करने की है।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना उसके मंच पर मौजूदा 30 डॉक्टरों से बढ़ाकर मार्च, 2027 तक 150 डॉक्टर करने की है। इससे मंच को अधिक से अधिक लोगों के घर तक डॉक्टर पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी अपनी इस सेवा में मार्च, 2027 तक सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

स्टार्टअप ने बयान में कहा कि उसकी शुरुआत 2023 में हुई थी और उसके बाद से अब तक वह 20,000 से ज्यादा बार ‘डॉक्टर को 20 मिनट में घर पर पहुंचाने’ की सेवा प्रदान कर चुकी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में