स्टेट बैंक की नयी दिल्ली मुख्य शाखा ने 13,000 से अधिक एफसीआरए खाते खोले

स्टेट बैंक की नयी दिल्ली मुख्य शाखा ने 13,000 से अधिक एफसीआरए खाते खोले

स्टेट बैंक की नयी दिल्ली मुख्य शाखा ने 13,000 से अधिक एफसीआरए खाते खोले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 17, 2021 2:55 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक की नयी दिल्ली मुख्य शाखा ने गैर सरकारी और परमार्थ सेवा संगठनों के विदेशी चंदा 13,729 खाते खोले हैं। इन संगठनों को कानून के तहत विदेशी अंशदान प्राप्त करने के लिए इस तरह के अलग खाते खोलने होते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गृह मंत्रालय ने अक्तूबर 2020 में विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम के तहत विशेष खाते खोलने के लिए इस शाखा को नामित किया था।

बैंक ने बताया कि एफसीआरए के तहत पंजीकृत कुल 22,598 सक्रिय संगठनों में से 17,611 संगठनों(एनजीओ और संस्थाओं) ने एफसीआरए खाते खोलने के लिए एसबीआई से संपर्क किया था और बैंक पहले ही 78 प्रतिशत आवेदकों के खाते खोल चुका है।

 ⁠

बयान के अनुसार बाकी के खाते भी दस्तावेजों की जांच और औपचारिकताएं पूरी होने के साथ खोल दिए जाएंगे।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में