राज्यों के कर्ज की लागत 0.12 प्रतिशत बढ़कर 7.77 प्रतिशत |

राज्यों के कर्ज की लागत 0.12 प्रतिशत बढ़कर 7.77 प्रतिशत

राज्यों के कर्ज की लागत 0.12 प्रतिशत बढ़कर 7.77 प्रतिशत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 3, 2022/8:33 pm IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) राज्यों के लिये बाजार से कर्ज जुटाने की औसत लागत सोमवार को 0.12 प्रतिशत बढ़कर 7.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब कर्ज लागत बढ़ी है।

पिछले तीन सप्ताह में कोष की लागत 0.31 प्रतिशत बढ़ी है।

बॉन्ड की ताजा नीलामी में 10 राज्यों ने सोमवार को 19,500 करोड़ रुपये जुटाए। इस सप्ताह के लिये निर्धारित पूरी राशि जुटायी गयी।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कर्ज की भारांश औसत लागत (कट ऑफ) 0.12 प्रतिशत बढ़कर 7.77 प्रतिशत रही जो पिछली नीलामी में 7.65 प्रतिशत थी। भारांश औसत अवधि 15 साल से घटकर 13 साल होने के बावजूद कर्ज लागत बढ़ी है।

लागत में वृद्धि से पहले, लगातार चार सप्ताह तक ब्याज दर घटी थी और 7.46 के निचले स्तर पर पहुंच गयी थी।

उन्होंने कहा कि औसत कर्ज लागत बढ़ने का कारण अमेरिका में प्रतिभूतियों का प्रतिफल बढ़ना और पिछले शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers