7th Pay Commission DA Hike Order Latest: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ता के साथ एरियर, डबल इंजन की सरकार कर्मचारियों की मांग पर लिया बड़ा फैसला
7th Pay Commission DA Hike Order Latest: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ता के साथ एरियर, डबल इंजन की सरकार कर्मचारियों की मांग पर लिया बड़ा फैसला
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्त में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश/ Image Source: Symbolic
जयपुर: 7th Pay Commission DA Hike Order Latest प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म कर दिया है और महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर यानि 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्त 1 जुलाई से भुगतान किया जाएगा। वहीं, कर्मचारियों को 4 महीने का एरियर्स भी दिया जाएगा।
7th Pay Commission DA Hike Order Latest जारी आदेश के अनुसार आदेश के अनुसार भजनलाल शर्मा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़या है। अब महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि इससे पहले कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता रहा है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के खाते में नवंबर महीने से खाते में आएगी। 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े हुए डीए की राशि जीपीएफ में जमा करवाई जाएगी।
DA बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया है, इससे कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले यह एक और सरकार की ओर से तोहफा है। बता दे कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर मोदी सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते को बढ़ाया था। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय के बाद से राज्य के कर्मचारियों को भी प्रदेश की सरकार से उम्मीद थी सरकार ने कर्मचारियों की मांग और उनकी उम्मीद को ध्यान में रखते हुए दिवाली से पहले यह खुशखबरी दी है।
7th Pay Commission DA Hike Order Latest by dilliwar.deepak on Scribd
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



