MP Police Transfer News: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी हुआ आदेश, जानें किसे कहां मिली पदस्थापना
MP Police Transfer News: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी हुआ आदेश, जानें किसे कहां मिली पदस्थापना
IAS Transfer. File Photo
भोपाल: MP Police Transfer News मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में सर्जरी हुई है। आधी रात को पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं। एक साथ 7 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सभी अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के हैं। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
MP Police Transfer News ये पुलिस अधिकारी प्रदेश के सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट के पुलिस अफसर हैं। देर रात शासन ने इनके तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार कौशल को रीवा जोनल SP विशेष शाखा बनाया गया है और जितेंद्र सिंह को इंदौर SP एटीएस बनाया गया है। वहीं बिट्टू सहगल को उप सैनानी 13 वी वाहिनी ग्वालियर बनाया गया और दिलीप सिंह तोमर को SP EOW बनाया गया। इसके अलावा गोपाल सिंह धाकड़ को एडिशनल SP मुरैना बनाया गया और अरविंद सिंह ठाकुर को SP EOW रीवा बनाया गया। देवेंद्र कुमार यादव को भी SP EOW सागर बनाया गया है।
देखें लिस्ट
/sootr/media/media_files/2024/10/25/ZFAAy4xyyyz4kIf8nGwV.jpeg)

Facebook



