राज्य खरीद एजेंसियों ने अभी तक 48.53 लाख टन धान की खरीद की है

राज्य खरीद एजेंसियों ने अभी तक 48.53 लाख टन धान की खरीद की है

राज्य खरीद एजेंसियों ने अभी तक 48.53 लाख टन धान की खरीद की है
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 13, 2020 3:53 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य खरीद एजेंसियों ने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोमवार तक 48.53 लाख टन धान खरीदा है।

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2020-21 पहले ही शुरू हो चुका है और सरकार अपनी एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 के फसलों की खरीद करना चाहती है, जैसा कि पिछले सत्रों में किया गया था।’’

इसमें कहा गया है कि खरीफ विपणन सत्र 2020 के लिए धान खरीद ने अच्छी गति पकड़ ली है।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय खाद्य निगम अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ, 12 अक्टूबर तक 48.53 लाख टन धान खरीद की है, जिसकी कुल एमएसपी मूल्य 9,164.30 करोड़ है, जिससे 4.16 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं।

खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान कपास बीज की खरीद एक अक्टूबर, 2020 से शुरू हो गई है। भारतीय कपास निगम ने 12 अक्टूबर तक एमएसपी पर 43,376 कपास गांठ की खरीद की है जिसका मूल्य 122,52 करोड़ रुपये है और जिससे 8,943 किसान लाभान्वित हुए हैं।

इसके अलावा, सोमवार तक, 630.06 टन मूंग और उड़द जिसका एमएसपी मूल्य 4.53 करोड़ रुपये है तथा 5,089 टन नारियल गरी जिसका एमएसपी मूल्य 52.40 करोड़ रुपये है, की भी खरीद की गई है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में