नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) संसद की एक समिति ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय से अधिक सटीक और विश्वसनीय आंकड़ा संग्रह के लिए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन में और ज्यादा फील्ड अफसरों को भर्ती करने के लिए कहा है।
वित्त पर संसद की स्थायी समिति ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की अनुदान मांग पर अपनी 58वीं रिपोर्ट में मंत्रालय में कर्मियों की कमी पर चिंता जताई।
यह रिपोर्ट संसद में बृहस्पतिवार को पेश की गई।
समिति ने पाया कि 30 नवंबर, 2022 को 266 पद रिक्त थे, जो कुल स्वीकृत पदों का 33 प्रतिशत है।
समिति ने मंत्रालय को यह मामला तेजी से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के समक्ष ले जाने को कहा, जिससे रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके।
समिति ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) के फील्ड परिचालन खंड में कर्मियों की कमी के संबंध में तेजी से भर्तियां करने की सलाह दी, जिससे और सटीक व विश्वसनीय आंकड़े जुटाए जा सकें।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर यूपीआई से नकद निकासी…
4 hours ago