समतल इस्पात के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश को इस्पात उद्योग ने सराहा

समतल इस्पात के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश को इस्पात उद्योग ने सराहा

समतल इस्पात के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश को इस्पात उद्योग ने सराहा
Modified Date: August 17, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: August 17, 2025 8:53 pm IST

नयी दिल्ली 17 अगस्त (भाषा) घरेलू इस्पात उद्योग ने वाणिज्य मंत्रालय द्वारा कुछ समतल इस्पात उत्पादों के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश का स्वागत करते हुए कहा है कि इस तरह के उपायों से भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने एक बयान में कहा कि समतल इस्पात के आयात पर तीन साल के लिए सुरक्षा शुल्क की सिफारिश एक स्वागत योग्य कदम है।

उन्होंने कहा, ”प्रस्तावित 12 प्रतिशत शुल्क भले ही पूरी तरह से वैश्विक मानकों (जहां 25 प्रतिशत आम है) को दर्शाता न हो, लेकिन यह साफ दिखाता है कि सरकार आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए ऐसे उपायों का समर्थन करती है।

 ⁠

जिंदल स्टील के चेयरमैन जिंदल ने कहा कि न्यूनतम आयात मूल्य के माध्यम से एक सुरक्षा जाल बनाना घरेलू उद्योग और संबंधित क्षेत्रों की सुरक्षा तथा समर्थन के लिए एक सकारात्मक कदम है।

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कुछ समतल इस्पात उत्पादों के आयात पर तीन साल के लिए सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश की है। घरेलू विनिर्माताओं को आयात में अचानक वृद्धि से बचाने के लिए ऐसा किया गया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में