स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम

स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम

स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 21, 2021 12:01 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) आईटी उद्योग के संगठन नैसकॉम ने कहा कि स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) कौशल की कमी का समाधान खोजने, अमेरिका को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वह नए अमेरिकी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

नैसकॉम का यह बयान बुधवार को जो बाइडन के 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में और कमला हैरिस के अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद आया है। नैसकॉम 190 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के भारतीय आईटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है।

नैसकॉम ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रमुख चुनौती जरूरत के मुकाबले अमेरिका में स्टेम प्रतिभा की कमी है, और अमेरिका में कुल मिलाकर बेरोजगारी की स्थिति के बाजवूद उच्च तकनीक पर आधारित कौशल की मांग बनी हुई है।

 ⁠

बयान में कहा गया कि एक तरफ तो अमेरिका में भारी बेरोजगारी है, लेकिन दूसरी तरफ 13 जनवरी 2021 को कम्प्यूटर से संबंधित साढ़े सात लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं, जो मई 2020 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

उद्योग संगठन ने कहा, ‘‘पिछले प्रशासन द्वारा घोषित नियमों से प्रतिभा का ये अंतर और बढ़ जाएगा। नैसकॉम इन मुद्दों पर अमेरिकी नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, और हमें स्टेम कौशल की कमी का समाधान खोजने और अमेरिका को सक्षम बनाने के लिए नए अमेरिकी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है।’’

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में