स्टरलाइट पावर ने मध्य प्रदेश में खरगोन पारेषण परियोजना शुरू की

स्टरलाइट पावर ने मध्य प्रदेश में खरगोन पारेषण परियोजना शुरू की

स्टरलाइट पावर ने मध्य प्रदेश में खरगोन पारेषण परियोजना शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: January 4, 2022 2:37 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) स्टरलाइट पावर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 1,662 करोड़ रुपये की लागत वाली खरगोन पारेषण परियोजना को सफलतापूर्वक चालू करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘निजी क्षेत्र की पावर पारेषण और समाधान प्रदाता कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 1,662 करोड़ रुपये की खरगोन ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) परियोजनाओं को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।’

यह परियोजना खरगोन पावर संयंत्र से उत्पादित 1,320 मेगावाट बिजली को 765 किलोवॉट खंडवा सबस्टेशन तक पहुंचाएगी। इसके बाद बिजली को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में वितरित किया जाएगा।

 ⁠

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘हमें केटीएल परियोजना को सफलतापूर्वक शुरू करने की खुशी है। इसका उद्देश्य पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के लिए ऊर्जा वितरण की महत्वपूर्ण चुनौती को हल करना है।’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में