स्टरलाइट पावर ने जीईएफ कैपिटल, इनाम होल्डिंग्स से 725 करोड़ रुपये जुटाए

स्टरलाइट पावर ने जीईएफ कैपिटल, इनाम होल्डिंग्स से 725 करोड़ रुपये जुटाए

स्टरलाइट पावर ने जीईएफ कैपिटल, इनाम होल्डिंग्स से 725 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: December 16, 2024 / 11:39 am IST
Published Date: December 16, 2024 11:39 am IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) स्टरलाइट पावर ने जीईएफ कैपिटल पार्टनर्स और इनाम होल्डिंग्स से प्राथमिक वित्त पोषण दौर में 725 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, स्टरलाइट पावर के विभाजन की प्रक्रिया के तहत ग्लोबल प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशंस (जीपीएस) कारोबार को अक्टूबर 2024 में एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में अलग कर दिया गया। यह उत्पाद तथा समाधान व्यवसाय के लिए इसकी स्थापना के बाद वित्त पोषण का पहला दौर था।

कंपनी ने कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल चालू पूंजीगत व्यय विस्तार के लिए किया जाएगा। उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाकर, नए उत्पाद विकास में तेजी लाकर तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपस्थिति का विस्तार कर रणनीतिक विकास पहलों को आगे बढ़ाया जाएगा।

 ⁠

स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘‘ यह राशि हासिल करना स्टरलाइट पावर के जीपीएस व्यवसाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में