स्टरलाइट पावर को राजस्थान में आठ गीगावॉट हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना का मिला ठेका

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में आठ गीगावॉट हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना का मिला ठेका

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में आठ गीगावॉट हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना का मिला ठेका
Modified Date: November 30, 2023 / 02:35 pm IST
Published Date: November 30, 2023 2:35 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) स्टरलाइट पावर को राजस्थान में आठ गीगावॉट हरित ऊर्जा पारेषण परियोजना का मिला ठेका मिला है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसे राजस्थान आरईजेड पीएच-IV (भाग-1-बीकानेर कॉम्प्लेक्स): भाग-बी पारेषण परियोजना का ठेका मिला है।

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा, ‘‘ पारेषण आज भारत के ऊर्जा बदलाव की सफलता को रेखांकित करता है। हम इस महत्वपूर्ण परियोजना का ठेका पाकर खुश हैं जिसके जरिए आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) समृद्ध बीकानेर से करीब 8000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश स्थित केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।’’

 ⁠

स्टरलाइट पावर को राजस्थान में मिली यह तीसरी ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (जीईसी) परियोजना है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में