गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.86% और निफ्टी 0.84% लुढ़के

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.86% और निफ्टी 0.84% लुढ़के

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 0.86% और निफ्टी 0.84% लुढ़के
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 3, 2018 10:37 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 332.55 अंक यानि 0.86% गिरकर 38,312.52 पर और निफ्टी 98.15 अंक यानि 0.84% गिरकर 11,582.35 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45व और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17व गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35% गिरकर बंद हुआ है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर 10 करोड़ के जेवरात से सजे राधा-कृष्ण, वीडियो में देखिए मनोहारी रुप

कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, फार्मा, आईटी में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 261 अंक गिरकर 27801 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी फार्मा में 0.40%, निफ्टी आईटी में 0.46%, निफ्टी ऑटो में 0.85% की गिरावट रही।

आज के कारोबार के दौरान टॉप गेनर शेयर्स में डॉ रेड्डीज लैब्स, आइडिया, आइशर मोटर्स, टाइटन, विप्रो, बजाज ऑटो, सन फार्मा, कोल इंडिया, एचडीएफसी रहे जबकि टॉप लूजर्स में एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में