शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 343.87 अंक गिरा
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 343.87 अंक गिरा
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 343.87 अंक यानी 1.01 फीसदी गिरकर 33,690.09 पर और निफ्टी 99.85 अंक यानी 0.98 प्रतिशत नीचे उतरकर 10,124.90 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी गिरकर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : महाकाल मंदिर को हरियाली और सौर ऊर्जा के लिए नेशनल ग्रीन अवार्ड
कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 235 अंक गिरकर 24829 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी ऑटो में 0.92 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, भारत का विजय अभियान जारी, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
वहीं आज टॉप गेनर्स में विप्रो, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, आईओसी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा जबकि टॉप लूजर्स में भारती एयरटेल, यूपीएल, वेदांता, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी के शेयर्स रहे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



