दिग्गज शेयर्स में बिकवाली, बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 176.27 अंक गिरा

दिग्गज शेयर्स में बिकवाली, बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 176.27 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - October 30, 2018 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई। दिग्गज शेयर्स में आई कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट आई। सेंसेक्स 176.27 अंक गिरकर 33,891.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 52.45 अंक टूटकर 10,198.40 पर बंद हुआ। मेटल, प्राइवेट बैंक, फार्मा शेयर्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 34,000 के नीचे चला गया था।

मंगलवार को कारोबार के दौरान दिग्गज शेयर्स में यस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एसबीआई, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, कोटक बैंक में तेजी है। वहीं इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, टाटा स्टील, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, विप्रो में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ के दौरान गड्ढे में 45 मिनट पड़े रहे दूरदर्शन संवाददाता,फटते रहे ग्रेनेड्स,पढ़िए आंखों देखी 

कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर में डीएचएफएल, आईईएक्स, जेट एयरवेज, जस्ट डायल, गेल जबकि टॉप लूजर में सिम्फनी, बीपीसीएल, आईओसी, सीआईपीएलए के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24