PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 32,000 अंक को किया पार
PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 32,000 अंक को किया पार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। लॉकडाउन में राहत सहित अन्य पॉजिटिव खबरें मिलने की उम्मीद में शेयर बाजार में उछाल दिख रहा है। इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज अर्थव्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे।
Read More News: बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 6 एक्टिव केस
सप्ताह के पहले कोराबारी के दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी दिख रहा हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 32,200 अंक को पार कर लिया। वहीं दोपहर 31,664 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह, निफ्टी करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 9500 अंक के करीब कारोबार करता दिखा।
Read More News: जबलपुर में एक साथ आधा सैकड़ा लोग बीमार, टाइफाइड-मलेरिया की
बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ दो शेयर लाल निशान पर थे। ये दो शेयर आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के हैं. वहीं टॉप गेनर्स की बात करें तो उसमें ऑटो सेक्टर के मारुति, हीरोमोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. इसके अलावा अल्ट्राटेक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस, टीसीएस, एयरटेल के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए।
Read More News: केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र, छोटे-बड़े हर अस्पताल- पैथॉलॉजी लैब खोलने के दिए
इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त मंत्री आज कोरोना संकट के बीच पस्त अर्थव्यवस्था के लिए कुछ राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है।
Read More News: अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर

Facebook



